शामली, जुलाई 29 -- घर में घुसकर दिव्यांग व उसकी पत्नी पर लाठी-डंडों एवं ईंटों से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गांव नंगलाराई निवासी मुस्तकीम ने कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई है। बताया कि 25 जुलाई सुबह साढ़े नौ बजे बजे वह अपने घर पर बैठा था। आरोप है कि तभी गांव के ही मोमीन, उसका भाई इस्तका और बहन मोमिना घर में घुस आए, जिन्होंने गाली-गलौज की तथा विरोध करने पर उसके व उसकी पत्नी पर लाठी-डंडों एवं ईंटों से हमला कर दिया। हमले में वे घायल हो गए। इसके बाद आरोपी कार्रवाई करने पर अंजाम भुगतने की धमकी देते हुए फरार हो गए। मामले में पुलिस ने आरोपियों के विरूद्ध अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...