मिर्जापुर, जुलाई 26 -- मिर्जापुर,संवाददाता। दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की ओर से कृत्रिम अंग एवं सहायक सहायक उपकरण योजनान्तर्गत कक्षा 1 से 8 तक अध्ययनरत दिव्यांग विद्यार्थियों को ब्रेल किट दिया जाएगा। साथ ही स्मार्ट फोन, टेबलेट व डेजीप्लेयर में से कोई एक उपकरण कक्षा-9 से लेकर पी०एच०डी० स्तर तक के विद्यार्थियों को अनुमन्य होगा। यह जानकारी देते हुए जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी राजेश सोनकर ने बताया कि दिव्यांग विद्यार्थियों को स्मार्ट फोन, टेबलेट व डेजीप्लेयर जैसे उपकरण किसी भी शासकीय निधि जैसे-भारत सरकार/राज्य सरकार / स्थानीय निकाय से पिछले 05 वर्षों में लाभान्वित न किया गया हो। उन्हें दिया जाएगा। उपकरणों को प्राप्त करने के लिए https://divyangjanup.upsdc.gov.in पोर्टल पर अभिलेखों के साथ ऑनलाईन आवेदन करने की अपील की है।

हिंदी हिन्दुस्ता...