बोकारो, नवम्बर 14 -- चास प्रतिनिधि। चास प्रखंड परिसर में शुक्रवार को बीडीओ प्रदीप कुमार ने नारायणपूर पंचायत के दिव्यांग रंजीत बाउरी को ट्राइसाइकिल दिया। अवसर पर बीडीओ ने कहा कि दिव्यांगों की स्थिति में सुधार लाने की दिशा में लगातार काम किया जा रहा है। बीडीओ ने कहा कि सभी पंचायत गांव में दिव्यांगों को सूचीबद्ध करते हुए सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभ से लाभांवित करने का काम किया जाता है। साथ ही पंचायत के जनप्रतिनिधि, मुखिया सहित अन्य से भी पंचायतवार ऐसे लोगों की सूची मांगा जाता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...