प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- रामपुर बावली। लालगंज थाना क्षेत्र के देवरी मोठिन निवासी 25 वर्षीय दिनेश सरोज दोनों पैर से दिव्यांग है। शनिवार शाम करीब पांच बजे बाजार से घर आ रहा था। घर से कुछ दूर पहले ही बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने ट्राई साइकिल सवार दिव्यांग को रोका और फायर कर दिया। गोली युवक के माथे को छूती हुई निकल गई। जिससे युवक बाल-बाल बच गया। देर रात पीड़ित ने दो अज्ञात के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...