फरीदाबाद, सितम्बर 23 -- पलवल, संवाददाता। दिव्यांग युवक से मामुली कहासुनी को लेकर तीन लोगों द्वारा उसपर चाकू व अवैध हथियार से जानलेवा हमला करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने घायल विकलांग युवक के पिता की शिकायत पर तीन नामजद के खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। हथीन थाना प्रभारी हरी किशन के अनुसार, गुराकसर गांव निवासी खुर्शीद ने दी शिकायत में कहा है कि उसका बेटा इमरान जो एक हाथ से दिव्यांग है वह राशन लेने डीपो पर गया था। डीपो पर उसके बेटे इमरान की गांव के ही निवासी शमशेर, सलीम व वसीम से किसी बात को लेकर बहस हो गई। इसी बात की रंजिश में जब उसका बेटा राशन डीपो से लौटकर अपने घर आ रहा था तो घर के सामने रास्ते में घेर लिया। आरोप है कि शमशेर ने हाथ में लिए चाकू से उसके बेटे पर हमला किया और आरोपी वसीम ने अपने हाथ में लिए देशी कट्‌टा क...