गिरडीह, दिसम्बर 1 -- बगोदर, प्रतिनिधि। दिव्यांग मनोज कुमार को सोमवार को सरकारी स्तर पर ट्राई साइकिल दी गई है। ट्राई साइकिल मिलने से वह काफी खुश दिखा। जरमुन्ने पश्चिमी पंचायत के सोनतुरपी के रहनेवाले दिव्यांग मनोज कुमार को ट्राई साइकिल मिले, इसके लिए पंचायत के पूर्व मुखिया संतोष कुमार रजक के द्वारा पहल की गई थी। उनकी पहल के बाद बाल विकास परियोजना पदाधिकारी ने उसे ट्राई साइकिल सौंप दिया है। बताया जाता है कि उसे पूर्व में भी सरकारी स्तर पर ट्राई साइकिल मिली थी, जो कि चलने लायक नहीं रही है। इसे देखते हुए उसे ट्राई साइकिल दी गई है। मौके पर पूर्व मुखिया के अलावा पवन पासवान, राजकुमार रविदास, टिंकू पासवान, रियाज अंसारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...