गिरडीह, अप्रैल 13 -- बगोदर, प्रतिनिधि। बगोदर प्रखंड के तिरला गांव के रहनेवाले दिव्यांग युवक रंजीत कुमार को शनिवार को सरकारी स्तर पर व्हील चेयर दिया गया है। प्रखंड बाल विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर उसने व्हील चेयर दिए जाने की मांग की थी। जिसमें उसने कहा था कि वह दिव्यांग युवक है। उसे चलने - फिरने में परेशानियां हो रही है। पढ़ाई भी बाधित हो रही है। ऐसे में उसे व्हील चेयर की आवश्यकता है, ताकि मुझे चलने - फिरने में मदद मिल सके। दिव्यांग युवक रंजीत कुमार की इस मांग और अपील को प्रभारी सीडीपीओ मुरारी नायक ने गंभीरता से लिया और शनिवार को उसे बगोदर प्रखंड सह अंचल कार्यालय परिसर बुलाकर व्हील चेयर प्रदान किया। व्हील चेयर मिलने से युवक एवं उनके परिजनों के चेहरे पर खुशी देखी गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...