प्रयागराज, फरवरी 21 -- महाकुम्भ के दिव्य भव्य आयोजन में श्रद्धालु संगम स्नान करके पुण्य प्राप्त कर रहे हैं। जो किन्हीं कारणों से संगम स्नान के लिए नहीं आ सके उनकी मंशा पवित्र गंगाजल मंगवाने की है। इन इस इच्छा को परिजन पूरी भी कर रहे हैं। महाकुम्भ में संगम स्नान करने के बाद वह अपने साथ गंगाजल लेकर जा रहे हैं। बिहार से आए बिजू कुमार मिश्रा ने अपनी दिव्यांग मां के लिए संगम स्नान के बाद बोतलों में गंगाजल लिया। बिजू कुमार मिश्रा ने बताया कि घर में दिव्यांग मां है। जब वह महाकुम्भ में संगम स्नान के लिए आ रहे थे तो मां ने गंगाजल साथ लेकर आने को कहा। बूढ़ी दादी ने भी यही इच्छा जताई है। बताया कि महाकुम्भ आकर संगम स्नान किया और अब मां और दादी के लिए गंगाजल लेकर जा रहे हैं। बिजू मिश्रा के साथ आए अमित कुमार ने बताया कि वह भी अपने साथ गंगाजल लेकर जा रह...