गढ़वा, अप्रैल 6 -- मझिआंव। प्रखंड मुख्यालय स्थित एफसीआई गोदाम के समीप संचालित दिव्यांग महिला के होटल में शनिवार शाम आग लग गई। अगलगी की घटना में करीब 30 हजार की संपत्ति का नुकसान हुआ है। आग लगने के कारण का पता नहीं चला है। होटल में आग लगने की सूचना पर आसपास के लोग वहां पहुंचकर आग बुझाने का प्रयास किया। जबतक आग पर काबू पाया जाता तबतक तबतक सारा सामान जल गया। नगर पंचायत क्षेत्र के लोहारपुरवा गांव निवासी दिव्यांग सोनी देवी ने अपने परिवार के जीविकोपार्जन के लिए दो महीने पहले ही उक्त होटल खोली थी। भुक्तभोगी ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...