बाराबंकी, नवम्बर 26 -- दरियाबाद। थाना क्षेत्र के अकबरपुर गांव में दिव्यांग महिला का शव फंदे से लटकता हुआ मिला। परिजनों ने शव को फंदे से नीचे उतार कर शव के अंतिम संस्कार की तैयारी में थे, तभी पुलिस पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजवाया। दरियाबाद थाना के अकबरपुर गांव में राजेश्वरी (35) पत्नी दीना एक पैर से दिव्यांग है। इनका शव घर के सामने बने शौचालय के दरवाजे से लटकता मिला। शव को फंदे से उतार कर परिजन अंतिम संस्कार की तैयारी में थे। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। पुलिस ने मौके पर पहुंच नायब तहसीलदार दिनेश पांडेय को सूचना दी। नायब तहसीलदार दिनेश पांडेय की मौजूदगी में शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। मृतका का पति दीना ने बताया कि वह टेंट पर मजदूरी करता है। दो बेटियां है और बेटा है। बड़ी बेटी व बेटा नातेदारी में गए थे और...