मेरठ, नवम्बर 7 -- मेडिकल कॉलेज में गुरुवार को महिला वार्ड में एक दिव्यांग महिला मरीज और उसके पति के साथ सुरक्षा गार्डों की दबंगई का मामला सामने आया। महिला मरीज कुसुमा का एक हाथ नहीं है। उसका पति रंजीत प्रजापति उसे खाना खिला रहा था तभी ड्यूटी पर तैनात एक गार्ड वहां पहुंचा और रंजीत को वार्ड से बाहर जाने को कहा। पति ने निवेदन किया कि वह केवल पत्नी को खाना खिला रहा है, लेकिन गार्ड ने अभद्रता शुरू कर दी। विरोध करने पर रंजीत को गालियां दी और धक्का देकर बाहर निकालते हुए मारपीट की। मेडिकल थाना पुलिस ने बताया कि कोई शिकायत नहीं आई है। शिकायत आती है तो कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...