भागलपुर, नवम्बर 12 -- सुल्तानगंज विस क्षेत्र के मतदान केंद्र संख्या 38 मध्य विद्यालय उधाडीह मतदान केंद्र पर दिव्यांग मतदाता रामवरण बिंद स्वयं ट्राई साइकिल पर बैठकर मतदान करने आए और मतदान किए। उन्होंने बताया कि दिव्यांग हैं तो क्या हुआ हम भी मतदाता हैं। अपने पसंदीदा नेता को जीत दिलाने के लिए सारे कष्ट को भूलकर मतदान करने आए और मतदान किए। यह बैट्री से चलने वाली ट्राई साइकिल मुझे मुफ्त मिली है। पेंशन भी सरकार हमको देती है। मतदान केंद्र संख्या 105 मिरहट्टी मतदान केन्द्र पर मिले 70 वर्षीय दिव्यांग कपिलदेव यादव ने बताया कि मतदान धीमी गति से होने के कारण घंटों से ट्राई साइकिल पर बैठा हूं। देर जितना भी हो मतदान करके ही जाएंगे, यह मेरा अधिकार है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...