चाईबासा, मई 29 -- जगन्नाथपुर, संवाददाता। अनुमंडल पदाधिकारी जगन्नाथपुर महेंद्र छोटन उरांव की अध्यक्षता में स्टीयरिंग कमेटी ऑन एक्सेसिबल इलेक्शन को लेकर एक महत्वपूर्ण बैठक हुई l बैठक में दिव्यांग मतदाताओं का मतदान केंद्र मानचित्र चित्रण तथा डेटा का रखाव करने, बाल विकास परियोजना अधिकारी से समन्वय स्थापित करते हुए अहर्ता प्राप्त दिव्यांग व्यक्ति को चिन्हित करने, दिव्यांग मतदाताओं का कुशल और प्रभावी बनाने पर जोर दिया गया। साथ ही भागीदारी के लिए एक संपादन मुक्त वातावरण प्रदान करना, दिव्यांगजनों के नामांकन और संवेदीकरण के लिए विशेष शिविर का आयोजन करने आदि कार्य गंभीरता से करने का निर्देश दिया गया। बैठक में सहायक निर्वाचित पदाधिकारी बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी सहित कई अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...