टिहरी, दिसम्बर 30 -- लोकसभा 2024 के चुनाव में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम वातावरण बनाने को जिला निर्वाचन अधिकारी डीएम मयूर दीक्षित ने जिला निगरानी समिति की बैठक ली। इस दौरान उन्होंने विकलांग वोटरों के लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं बनाने के कड़े निर्देश दिए।जिला कलेक्ट्रेट के वीसी कक्ष में आयोजित डिस्ट्रिक्ट मॉनिटरिंग कमेटी फॉर एक्सेसीबल इलेक्शन (डीएमसीएई) की बैठक में दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुगम वातावरण बनाने और उनकी शत प्रतिशत मतदान भागीदारी सुनिश्चित करने को लेकर चर्चा हुई। जिला निर्वाचन अधिकारी दीक्षित ने सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी एवं जिला समाज कल्याण अधिकारी को आपसी समन्वय से एक सप्ताह में दिव्यांग मतदाताओं की पोलिंग स्टेशन वाइज मैपिंग करने के निर्देश दिये। मुख्य चिकित्सा अधिकारी को रेडक्रॉस समिति के सदस्यों और मुख्य शिक्षा अधिकारी को ...