नैनीताल, दिसम्बर 11 -- नैनीताल। जिला समाज कल्याण अधिकारी विश्वनाथ गौतम ने बताया कि निगलाट क्षेत्र की दिव्यांग मूकबधिर बालिका जिसने अपनी शिक्षा को सुचारु रखने को कोर्ट में याचिका दायर करते हुए सीमित संरक्षक नियुक्त करने की मांग की थी, उसकी दिव्यांग पेंशन स्वीकृत हो गई है। डीएम ललित मोहन रयाल ने मामले का संज्ञान लेते हुए बालिका के लिए इंदौर की मनीषा चौधरी को सीमित संरक्षक नियुक्त किया था। साथ ही बालिका को समाज कल्याण विभाग की योजनाओं के संभावित लाभ देने के निर्देश दिए थे। बालिका की दिव्यांग पेंशन 1500 रुपये प्रतिमाह स्वीकृत कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...