प्रयागराज, दिसम्बर 4 -- प्रयागराज। नेहरू ग्राम भारती विश्वविद्यालय में विश्व दिव्यांग दिवस 2025 के अवसर पर विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के संस्थापक कुलाधिपति जेएन मिश्र ने राजीव गांधी बधिर एवं बौद्धिक अक्षम विद्यालय के बच्चों को ड्रेस, जूते, मोजा व स्वेटर आदि वितरित किए। उन्होंने कहा कि दिव्यांग बच्चों को उनकी कमजोरी से नहीं, बल्कि आत्मनिर्भरता से पहचान मिलनी चाहिए। कार्यक्रम का आयोजन विद्यालय की प्रधानाचार्य अंजली सिंह के नेतृत्व में हुआ। कुलपति प्रो. रोहित रमेश, कुलसचिव एसएस मिश्र आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...