गिरडीह, जनवरी 28 -- गिरिडीह। झारखण्ड शिक्षा परियोजना गिरिडीह ने सोमवार को दिव्यांग बच्चों में खंडोली में खेल प्रतियोगिता आयोजित की। कार्यक्रम में सभी 13 प्रखंडों से 80 दिव्यांग खिलाड़ी शामिल हुए। खेलकूद प्रतियोगिता के तहत बिस्किट रेस, म्यूजिकल चेयर, गायन, भाला फेंकना आदि खेल का आयोजन किया गया। इसमें प्रथम, द्वितीय और तृतीय प्रतिभागी को मेडल और पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त शेष बच्चों को भी पुरस्कृत किया गया। खेल-कूद के बाद बच्चे खंडोली डैम का भ्रमण किया। इसके पश्चात सभी बच्चों को भोजन कराया गया। मौके पर जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, एपीओ समेत अन्य सम्बंधित अधिकारी उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...