कानपुर, जनवरी 4 -- विश्व ब्रेल दिवस पर रविवार को दृगश्रम स्वयंसेवी समिति से जुड़े दिव्यांग अतिथियों के लिए विशेष मेट्रो राइड का आयोजन किया गया। इसमें दृष्टिबाधित यात्रियों को मेट्रो परिसर और ट्रेनों के भीतर ब्रेल लिपि के उपयोग समेत दिव्यांग यात्रियों के खास इंतजामों से परिचित कराया गया। इसके साथ ही 'एकांत की तलाश' संस्था के सहयोग से बड़ा चौराहा मेट्रो स्टेशन पर संगीत संध्या का आयोजन किया। इसमें दृष्टिबाधित दिव्यांग बच्चों ने भी मनमोहक संगीत प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र और मेडल दिए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...