हल्द्वानी, दिसम्बर 3 -- हल्द्वानी। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस पर सृजन स्पास्टिक सोसायटी में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस वर्ष की थीम 'सामाजिक प्रगति के लिए दिव्यांग समावेशी समाज को बढ़ावा देना' रही। विभिन्न दिव्यांगताओं से ग्रस्त 20 बच्चों ने चित्रकला, नृत्य और खेलकूद प्रतियोगिताओं में उत्साहपूर्ण भाग लिया और अपनी प्रतिभा से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मुख्य अतिथि कैलाश पाठक ने सभी बच्चों को पुरस्कृत करते हुए कहा कि दिव्यांग बच्चे किसी से कम नहीं, बस समाज को उन्हें मौका देना होगा। प्रधानाचार्य श्रद्धा कांडपाल ने बच्चों की प्रगति रिपोर्ट प्रस्तुत की। कार्यक्रम में दया जोशी, मुन्नी बिष्ट, दीपा लोहनी, ममता पांडे आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...