गाज़ियाबाद, दिसम्बर 3 -- गाजियाबाद। अंतरराष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के अवसर पर बुधवार को लोहिया नगर स्थित श्री गुरु नानक कन्या इंटर कॉलेज में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान कई सांस्कृतिक एवं खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन हुआ, जिसमें 22 स्वयंसेवी संस्थाओं समेत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालयों में पढ़ने वाले 650 दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सीडीओ अभिनव गोपाल ने किया। उन्होंने सभी सरकारी एवं स्वयंसेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों को ऐसे बच्चों के विकास के लिए सुझाव देने को कहा। साथ ही दिव्यांग बच्चों की शिक्षा को और बेहतर बनाने में मदद के लिए जिला प्रशासन से संपर्क करने को कहा। कार्यक्रम में सामूहिक नृत्य, फैंसी ड्रेस शो, नींबू चम्मच दौड़, रस्साकशी, चित्रकला एवं निबंध लेखन प्रतियोगिताएं कराई गई...