गिरडीह, जुलाई 26 -- पीरटांड़, प्रतिनिधि। समावेशी शिक्षा अंतर्गत पीरटांड़ प्रखण्ड संसाधन केंद्र में दिव्यांग स्कूली बच्चों का जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान विभाग द्वारा 3 वर्ष से 18 वर्ष आयुवर्ग के दिव्यांग बच्चों की जांच कर सहायक उपकरण दिया गया। पीरटांड़ प्रखण्ड के विभिन्न विद्यालयों के लगभग 93 दिव्यांग बच्चों की जांच की गई। बतला दें कि शुक्रवार को पीरटांड़ प्रखण्ड संसाधन केंद्र में प्रखण्ड अंतर्गत विभिन्न विद्यालयों के दिव्यांग बच्चों का जांच शिविर का आयोजन किया गया। समावेशी शिक्षा अंतर्गत दिव्यांग स्कूली बच्चों की जांच कर सहायक उपकरण दिया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत के बाद जांच व वितरण कार्यक्रम की शुरुआत की गई। इस दौरान कुल 93 बच्चों की जांच की गई जबकि 44 दिव्यांग बच्चों के बीच सहायक उपकरण के रूप में ट्राई साईकिल, ...