सहारनपुर, अक्टूबर 7 -- मंगलवार को डॉ. श्राफ चैरिटेबल आई अस्पताल व एसबीआई के संयुक्त कार्यक्रम में क्षेत्र के 10 दिव्यांग बच्चों को व्हीलचेयर दी गई। कार्यक्रम के डायरेक्टर डॉ. सुमा गणेश ने बताया कि इस संयुक्त कार्यक्रम के माध्यम से दिव्यांग बच्चों में सुधार लाने का प्रयास किया जाएगा। संस्था द्वारा समय-समय पर शिविर लगाकर बीमार लोगों को चिकित्सा सुविधा भी उपलब्ध कराई जा रही है। इस दौरान मैनेजर संगीता लावण्या, मयंक गुप्ता, रानी, शेखर, नवीन, राहुल आदि रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...