मुरादाबाद, दिसम्बर 27 -- समग्र शिक्षा के अंतर्गत समेकित शिक्षा कार्यक्रम के तहत दिव्यांग बच्चों को शिक्षा से जोड़ने के उद्देश्य से उपकरण और उपस्कर वितरण कैंप का आयोजन किया गया। यह कैंप जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी विमलेश कुमार के निर्देशन में जिला समन्वयक समेकित शिक्षा डॉ. तारा सिंह विकासखंड मूंढापांडे के पूर्व माध्यमिक विद्यालय लक्ष्मीपुर कट्टई में आयोजित हुआ। कैंप में छह से 14 आयु वर्ग के कुल 99 दिव्यांग बच्चों को उपकरण और उपस्कर वितरित किए गए। मुख्य अतिथि बीएसए विमलेश कुमार ने कहा कि इन सहायक उपकरणों के माध्यम से दिव्यांग बच्चे आसानी से विद्यालय तक पहुंच सकेंगे और नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। खंड शिक्षा अधिकारी राजेश कुमार चतुर्वेदी ने कहा कि इन कैंपों का मुख्य उद्देश्य दिव्यांग बच्चों को आत्मनिर्भर बनाते हुए शिक्षा की मुख्यधारा ...