बगहा, मई 3 -- बेतिया। दिव्यांग बच्चों की पहचान सुनिश्चित कर उन्हें प्रमाणिकरण करने को ले जिले के विभिन्न प्रखंडों में स्वास्थ शिविर का आयोजन किया जाएगा। ताकि उन्हें स्वास्थ सुविधा , शिक्षा के साथ-साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं का लाभ मिल सके। प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश आनंद नंदन सिंह ने इसको ले बिहार राज्य विधिक सेवा प्राधिकार पटना के निर्देश के आलोक में जिला पदाधिकारी को पत्र जारी किया है। पत्र में जिला पदाधिकारी को उनके अनुवीक्षण एवं अनुश्रवण में आगामी 5 मई से 15 मई तक सभी प्रखंडो में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन सुनिश्चित कराए जाने की बात कही है। वहीं इन शिविरों के सफल आयोजन एवं कैंपों तक दिव्यांग बच्चों की पहुंच सुनिश्चित कराने की जिम्मेदारी बीईओ को सौंपी गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...