अलीगढ़, नवम्बर 12 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। समग्र शिक्षा के तहत बुधवार को बीएसए कार्यालय में होम बेस्ड एजुकेशन किट का वितरण हुआ। 165 दिव्यांग बच्चों को किट प्रदान की गई। बीएसए डॉ. राकेश सिंह ने बताया कि यह किट विशेष रूप से उन बच्चों के लिए तैयार की गई हैं जो होम बेस्ड एजुकेशन के तहत शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। किट के सहयोग से बच्चे घर पर ही शिक्षा की मूलभूत सामग्री का उपयोग कर अपने सीखने के स्तर को और अधिक सशक्त बना सकते। इस पहल से बच्चों में आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास व सीखने की निरंतरता को प्रोत्साहन मिलेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा प्रत्येक बच्चे का अधिकार है। समग्र शिक्षा के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि कोई भी बच्चा शिक्षा से वंचित न रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...