जौनपुर, दिसम्बर 19 -- जफराबाद, हिन्दुस्तान संवाद। सिरकोनी विकास खंड के बीआरसी बाकराबाद परिसर में गुरुवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान करीब दो सौ दिव्यांग बच्चों को ट्राईसाइकिल, व्हीलचेयर, कान की मशीन सहित अन्य सहायक उपकरण वितरित किए गए। मुख्य अतिथि ब्लाक प्रमुख सिरकोनी बंशराज सिंह ने कहा कि दिव्यांग बच्चों को निःशुल्क ट्राईसाइकिल तथा उपकरण उपलब्ध कराना एक सराहनीय और मानवीय पहल है, जिससे उनके जीवन में आत्मनिर्भरता बढ़ेगी। विशिष्ट अतिथि खण्ड विकास अधिकारी नीरज कुमार ने कहा कि ऐसे कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के दैनिक जीवन को सरल और सुविधाजनक बनाने में सहायक होते हैं। बीईओ अमरेश कुमार सिंह ने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से दिव्यांग बच्चों को केवल उपकरण ही नहीं मिले, बल्कि समाज में सम्मान और अपनत्व की भावना भी प्राप्त हुई। कार्यक्रम का स...