कौशाम्बी, दिसम्बर 3 -- जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से बुधवार को विकास भवन स्थित सरस हाल में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित करने के लिए शिविर लगाया गया। मुख्य अतिथि जिला पंचायत अध्यक्ष कल्पना सोनकर ने कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि शारीरिक अक्षमता किसी के विकास में बाधक नहीं होती है। प्रधानमंत्री ने दिव्यांगजनों को दिव्यांग नाम उनकी शक्ति, समर्पण और योग्यता को देखकर ही दिया है। राष्ट्र निर्माण में बुधवार को दिव्यांगजन भी अपना बहुमूल्य योगदान दे रहे हैं। सीडीओ विनोद राम त्रिपाठी ने कहा कि शासन-प्रशासन के साथ-साथ समाज को भी आगे आने की जरूरत है, जिससे दिव्यांगजनों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। पांच दिव्यांगजनों को स्मार्टकेन, 42 मानसिक दिव्यांग बच्चों को एमआर किट एवं 25 दिव्यांग बच्चों को कान की मशीन का वितरण...