गंगापार, सितम्बर 23 -- फूलपुर, हिन्दुस्तान संवाद। दिव्यांग बच्चे भले ही किसी अंग से वंचित हों लेकिन उनमें प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। वे सामान्य बच्चों की ही तरह प्रतिभावान हैं। इसलिए इन बच्चों की परवरिश में ध्यान रखें। उक्त बातें बीआरसी फूलपुर में दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के लिए आयोजित काउंसिलिंग कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीईओ प्रदीप कुमार सिंह ने कही। स्पेशल एजुकेटर विपिन द्विवेदी व अमिता श्रीवास्तव ने कहा कि इन बच्चों को प्रमाण पत्र व सहायक उपकरण देय होता है वह जरूर प्राप्त करें। कुल साठ अभिभावक उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...