गंगापार, नवम्बर 21 -- शासन की मंशा के अनुरूप दिव्यांग बच्चों में नये जोश के साथ शिक्षा के प्रति रुझान पैदा करने एवं उनमें जागरूकता लाने के लिए चलाई जा रही योजना को मूर्त रूप देने के लिए ब्लॉक संसाधन केंद्र माण्डा में समेकित शिक्षा योजना के अंतर्गत दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों के तृतीय चरण की काउंसिलिंग का आयोजन किया गया। खण्ड शिक्षा अधिकारी माण्डा नीलम शाक्यवार के मार्गदर्शन में स्पेशल टीचर बिनोद कुमार मिश्रा व फूलचन्द द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर शुभारंभ किया गया। काउंसलिंग में अभिभावकों से अपील की गई की सामान्य बच्चों की तरह दिव्यांग बच्चों को भी नियमित रूप से विद्यालय भेजा जाए, जिससे दिव्यांग बच्चों को मुख्य धारा से जोड़ा जा सके। काउंसलिंग बैठक में कुल 52 अभिभावकों एवं दिव्यांग बच्चों ने प्रतिभाग किया। पेरेंट्स काउंसिलिंग बैठक में दिव्यांग...