श्रावस्ती, दिसम्बर 3 -- श्रावस्ती। विश्व दिव्यांग दिवस के अवसर पर आशा एएनएम सेंटर में दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण एवं दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग दिया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ जिलाधिकारी अश्विनी कुमार पाण्डेय व विधायक श्रावस्ती प्रतिनिधि अवधेश कुमार पाण्डेय एवं परियोजना निदेशक अश्वनी कुमार ने द्वीप प्रज्वलित कर किया। इस मौके पर बचपन डे केयर सेंटर में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। कार्यक्रम में जिलाधिकारी, विधायक प्रतिनिधि अवधेश पाण्डेय एवं परियोजना निदेशक ने 36 दिव्यांग बच्चों को स्कूल बैग, 10 दिव्यांगों को मोटराइज्ड साइकिल, 15 दिव्यांगों को कान की मशीन, 05 दिव्यांगों को वाकिंग स्टिक, 02 दिव्यांगों को ब्रेल किट का वितरण किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...