हरदोई, दिसम्बर 15 -- हरदोई। समग्र शिक्षा अभियान के तहत दिव्यांग बच्चों को नि:शुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर एलिम्को कानपुर के सहयोग से प्राथमिक विद्यालय कांशीराम कॉलोनी नगर क्षेत्र मंे लगा। मुख्य अतिथि सुशील कुमार मिश्र जी उप जिलाधिकारी ने जरूरतमंदों को उपकरण बांटे। आयोजन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ. अजित सिंह के निर्देशन में संयोजक आशा वर्मा जिला समन्वयक समेकित शिक्षा ने किया। उन्होंने बताया कि शिविर में 125 दिव्यांग लाभार्थी बच्चों को उपकरण हेतु चिन्हित किया गया। इनमें से 17 ट्राई साइकिल, 34 व्हील चेयर, 05 सी.पी. चेयर, छह बैसाखी, 21 रोलेटर, 11 ब्रेल किट, पांच टी.एल.एम. किट प्राइमरी स्तर, पांच टी. एल.एम. किट प्री वोकेशनल स्तर और मूक बधिर बच्चों को 20 श्रवण यंत्र वितरित किए गए। पी.एम.श्री विद्यालयों में अध्यनरत दिव्यांग बच्चों को एक ट्राइ...