मुरादाबाद, सितम्बर 19 -- जिले में सुगम्य लाइब्रेरी में शिक्षा प्राप्त करने वाले बच्चों को जिला प्रशासन ने वैन से भेजने की सुविधा मुहैया कराई है। यह सुविधा जिले की चारों तहसील सदर ,कांठ, बिलारी व ठाकुरद्वारा में सुगम्य पुस्तकालय संचालित है। वैन एक रूट पर सप्ताह में 2 बार वैन बच्चों को शैक्षिक सपोर्ट देने हेतु सुगम्य पुस्तकालयों में संबंधित विद्यालय से ला और ले जा रही है, जिससे सुगम्य पुस्तकालयों में बच्चों की संख्या में वृद्धि हुई है साथ ही वाहन से पुस्तकालय में बच्चों में आने से अभिभावकों का उत्साह बढा है और वो खुशी खुशी अपने बच्चों को पुस्तकालयों में शैक्षिक सपोर्ट हेतु भेज रहे हैं। जिले में 6 से 14 आयु के बच्चें लगभग 4231 दिव्यांग छात्र, परिषदीय विद्यालयों में नामांकित हैं। जिन्हें शिक्षा व समाज की मुख्य धारा में लाने के लिए व उनके शैक्...