हमीरपुर, नवम्बर 3 -- हमीरपुर। बेसिक शिक्षा परिषद के स्कूलों में अध्ययनरत दिव्यांग बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम के तहत चरखारी का आज भ्रमण कराया गया। इस दौरान आधा सैकड़ा दिव्यांग बच्चों खंड शिक्षाधिकारी सुशील कमल ने रवाना किया। एक्सपोजर विजिट कार्यक्रम में दिव्यांग बच्चों को ज्ञानवर्धक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक धरोहर इत्यादि से परिचित कराया गया। जिसमें मंगल गढ़ किला, कानुन के प्रसिद्ध हनुमान मंदिर एवं अन्य एतिहासिक इमारत इत्यादि का भ्रमण कराया गया। विजिट के दौरान जिला समन्वयक समेकित शिक्षा अनूप कुमार पाण्डेय, स्पेशल एजुकेटर्स एवं केयर टेकर उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...