कटिहार, जुलाई 30 -- कटिहार। जिले के मनिहारी प्रखंड में दिव्यांग बच्चों के लिए विशेष सहायता शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें कुल 50 बच्चों की पहचान सहायक उपकरण वितरण के लिए की गई है। प्रखंडवार विवरण के अनुसार, अमदाबाद से 10, मनिहारी से 30 और मनलाही से 10 बच्चों को उपकरण दिए जाने हैं। इन बच्चों को व्हीलचेयर, ट्राइसाइकिल, श्रवण यंत्र आदि उपलब्ध कराए जाएंगे, जिससे उनकी दैनिक जीवनचर्या में आसानी आएगी। इसके साथ ही 35 दिव्यांग बच्चों के लिए यूडीआईडी कार्ड बनवाने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है, जिसमें अमदाबाद से 6, मनिहारी से 26 और मनलाही से 3 बच्चों को शामिल किया गया है। समग्र शिक्षा के डीपीओ पंकज कुमार ने बताया कि इस कार्ड के माध्यम से दिव्यांगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने में सुविधा होगी। इस प्रयास को माना जा रहा है सामाजिक पहल प्रखंड स्तर...