हल्द्वानी, जून 26 -- टनकपुर। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देश पर दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए साक्षरता और जागरुकता विधिक शिविर लगाया। पीएलवी पीएलवी शमशाद बानो ने बताया कि दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए शारीरिक और मानसिक विकास में देरी के संकेतों पर ध्यान देना जरूरी है। कहा कि दिव्यांग बच्चों की पहचान के लिए माता, पिता और शिक्षक को बच्चों के व्यवहार पर ध्यान देना चाहिए। उन्होंने बताया कि दिव्यांग प्रमाण पत्र समाज कल्याण विभाग और सीएमओ कार्यालय से बनाए जा सकते हैं। यहां पीएलवी बिजेंद्र अग्रवाल, इजहार अली, हरीश गौड़, सुनीता टम्टा, प्रीति आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...