कोडरमा, जून 10 -- कोडरमा हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। डीसी ऋतुराज के निर्देश पर मंगलवार को ब्लॉक परिसर कोडरमा में दिव्यांग बच्चों के जांच के लिए शिविर का आयोजन किया गया। शिक्षा विभाग और स्वास्थ्य विभाग में संयुक्त रूप से इस शिविर का आयोजन किया। शिविर में स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को यूआईडी कार्ड बनाने के उद्देश्य से दिव्यांग बच्चों की दिव्यंका की जांच की गई। शिविर का उद्घाटन सिविल सर्जन डॉक्टर अनिल कुमार और डीएसी अजय कुमार ने संयुक्त रूप से किया। इस मौके पर 135 बच्चों का निबंधन किया गया। शिविर में 11 बच्चों को दिव्यांगता प्रमाण पत्र का वितरण किया गया। मौके पर डॉ मनोज कुमार, डॉ रमन कुमार, डॉ रत्ना कुमारी, सीआरपी अभिषेक मंडल समेत शिक्षा विभाग के कई कर्मी और डॉक्टर मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्र...