बुलंदशहर, सितम्बर 24 -- डिबाई, संवाददाता। बीआरसी डिबाई पर दिव्यांग बच्चों के पेरेंट्स की काउंसलिंग की गई। जिसमें विकास खंड डिबाई के विभिन्न गांवों के 50 दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों ने पेरेंट्स काउंसलिंग में भाग लिया। बौद्धिक अक्षमता की विशेषज्ञा अनामिका शर्मा ने बौद्धिक अक्षम बच्चों और उनके जीवन में आने वाली कठिनाइयों के समाधान पर प्रकाश डाला। संचालन करते हुए समेकित शिक्षा के राजकिशोर शर्मा ने विभिन्न प्रकार की दिव्यांगताओं पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर नवीन शर्मा, पूनम राजपूत, राजेश कुमारी,वेद प्रकाश, सूर्य प्रताप सिंह,अरुण कुमार सिंह, सुमन सहित आदि उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...