बस्ती, अगस्त 30 -- रूधौली l दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की ओर से शुक्रवार को रूधौली के ब्लॉंक सभागार में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में 36 लोगों ने दिव्यांग प्रमाण-पत्र के लिए पंजीकरण कराया। कैंप में विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा 17 लोगों का दिव्यांग प्रमाण-पत्र बनाया गया। सहायक उपकरण के लिए 15 लोगों को चिह्नित किया गया। शिविर में नौ लोगों को जांच के लिए जिला चिकित्सालय रेफर किया गया। शिविर में ऑर्थो सर्जन डॉ. सुबोध यादव, मानसिक रोग विशेषज्ञ डॉ. दिलीप मौर्य, नेत्र सर्जन डॉ. विजय यादव, प्रशांत चौधरी, ईएनटी डॉ. एके मल्ल, ऑडियोलोजिस्ट डॉ. कमलेश शर्मा, संगीता यादव, जयप्रकाश, हरेंद्र प्रसाद आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...