अयोध्या, मई 17 -- मवई, संवाददाता। थाना क्षेत्र के पकड़िया गांव में युवकों ने पुलिस के सामने ही एक परिवार पर लाठी- डंडों से हमलाकर तीन लोंगो को लहूलुहान कर दिया। मामले में पुलिस ने आधा दर्जन हमलावरों पर मुकदमा दर्जकर जांच शुरु कर दी है। पकड़िया गांव निवासी दिव्यांग दीपचंद्र पुत्र रामपाल रावत का मुख्यमंत्री आवास मिला था। जिसे लाभार्थी अपनी भूमि पर निर्माण करवाना चाह रहा था। पड़ोसी मेवालाल ने विरोध किया। दोनों के बीच गुरुवार को नोक-झोंक भी हुई। मौके पर पहुंचे पीआरबी ने विवाद न करने की हिदायत दी, लेकिन सुबह दोनों पक्ष भिड़ गए। मौके पर पहुंची पीआरवी ने दोनों पक्षों को थाने पर तलब कर लिया। उसी दौरान मेवालाल अपने परिजन के साथ पीड़ित परिवार पर लाठी- डंडों से हमलाकर दिया। मारपीट में रतीपाल, अंतिमा व निगम लहूलुहान हो गए। पुलिस ने घायलों को उपचार के लिए ...