जमुई, मई 16 -- खैरा, निज संवाददाता प्रखंड मुख्यालय परिसर में गुरुवार के दिन दिव्यांग एवं वरिष्ठ नागरिकों का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया इस शिविर में दिव्यांग का कुल 29 आवेदन जबकि वरिष्ठ नागरिकों के लिए 9 आवेदन का पंजीकरण कराया गया। इस अवसर पर प्रखंड विकास पदाधिकारी चंदन कुमार चक्रवर्ती ने कहा कि बिहार सरकार दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई योजनाएं बनाई है। इसी परिपेक्ष में इस प्रकार का कार्यक्रम किया जा रहा है । कार्यालय के सभी कर्मी की देखरेख में शिविर का आयोजन किया गया । जमुई के सांसद अरुण भारती के सतत प्रयासों से एवं केंद्र सरकार द्वारा आयोजित इलिको संस्थान एवं जिला प्रशासन के सोजन्य से यह कार्यक्रम किया गया । इस मौके पर जिला अध्यक्ष जीवन सिंह प्रखंड अध्यक्ष अनिल सिंह दीपक सिंह सुभाष पासवान बच्चु ताँती संगीता...