हल्द्वानी, जनवरी 12 -- रामनगर। भवानीगंज निवासी दिव्यांग मेहराज ने एक ब्लॉगर पर गाली गलौच व धमकाने का आरोप लगाया है। बताया कि बीते दिनों वह कालाढूंगी गया था। वापस आते वक्त आरोपी बाइक सवार ब्लॉगर ने दिव्यांग के बैठने वाली साइकिल को टक्कर मार दी। विरोध करने पर गाली गलौच कर दी। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मामले की जांच चल रही है। वहीं ब्लागर ने भी वीडियो जारी कर आरोपों को खारिज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...