बगहा, जुलाई 22 -- बेतिया, हन्दिुस्तान संवाददाता। जीएमसीएच में लगे दो हजार एलपीएम के लीक्विड ऑक्सीजन प्लांट में घुसकर मानसिक वक्षिप्ति ने ऑक्सीजन सप्लाई को नियंत्रित करने वाली चक्की को खोल दिया। सोमवार की रात्रि ढाई बजे चक्की खुलते ही ऑक्सीजन सप्लाई को नियंत्रित करने वाले मैनी फोल्ट के पावर जंक्शन के पास बने बल्ब से तेज आवाज में ऑक्सीजन लीक करने लगा। आवाज सुनकर टेक्नीशियन व सुरक्षाकर्मी वहां पहुंचे। एक युवक को उनलोगों ने मौके से पकड़ लिया। वहीं चक्की को मानक के अनुसार कर दिया, जिससे बाहर लीक कर रहा ऑक्सीजन बंद हो गया। जीएमसीएच अस्पताल की अधीक्षक डॉ. सुधा भारती ने बताया कि ऑक्सीजन सप्लाई की चक्की को पूरी क्षमता के साथ खोलने वाला युवक मानसिक वक्षिप्ति था। मंगलवार की सुबह पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया है। उन्होंने बताया कि चक्की को पूरी क्षमत...