बेगुसराय, दिसम्बर 3 -- गढ़पुरा। अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस पर बुधवार को मध्य विद्यालय रजौर में विभिन्न वर्ग के छह दिव्यांग बच्चों को पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया है। इस मौके पर प्रधानाध्यापक महेंद्र राम ने बताया कि इस तरह के कार्यक्रम से दिव्यांग बच्चों के प्रति समाज में जागरूकता आती है। इससे दिव्यांग बच्चे समाज के हर क्षेत्र में आगे बढ़ते हैं। इसलिए दिव्यांग बच्चों के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की जरूरत है। इससे उनमें पनप रहे हीन भावना समाप्त होती है और वह समाज के मुख्य धारा से जुड़कर विभिन्न क्षेत्र में आगे बढ़ता है। इसके लिए विद्यालय ही नहीं समाज में भी दिव्यांगों के सम्मान के लिए कार्यक्रम आयोजित होना चाहिए। मौके पर शिक्षकों में अशोक कुमार, रणविजय कुमार, विकास कुमार, उषा कुमारी आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस ...