पाकुड़, नवम्बर 8 -- पाकुड़। प्रतिनिधि सदर प्रखंड अंतर्गत अंजना गांव निवासी दिव्यांग जहीरुल शेख ने शुक्रवार को जिला समाज कल्याण पदाधिकारी बसंती ग्लाडिस बाड़ा से मुलाकात की। उन्होंने बताया कि शारीरिक असमर्थता के कारण उन्हें चलने फिरने में कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। उन्हें व्हीलचेयर की आवश्यकता है। उनकी स्थिति को देखते हुए जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने संवेदनशीलता का परिचय देते हुए आवश्यक दस्तावेज प्राप्त कर तुरंत व्हीलचेयर का वितरण कराया। व्हीलचेयर प्राप्त कर जहीरुल शेख अत्यंत प्रसन्न हुए और उन्होंने जिला समाज कल्याण विभाग एवं जिला प्रशासन के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया। जिला समाज कल्याण पदाधिकारी ने कहा कि दिव्यांगजन समाज का अभिन्न हिस्सा हैं और उनकी सहायता करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिय...