बुलंदशहर, जुलाई 30 -- राजस्थान के जयपुर में पूर्व राष्ट्रपति भारत रत्न मिसाइल मैन डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की पुण्यतिथि पर ख्वाब फाउंडेशन की टीम के द्वारा युवा सम्मेलन राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर के सभागार में आयोजित किया गया। भारत के प्रत्येक राज्य सहित संयुक्त राज्य अमेरिका (यूएसए) दुबई, श्रीलंका, भूटान ,नेपाल, सहित कई अन्य देशों से पधारे प्रतिभागी विशाल सम्मान समारोह में शामिल हुए। फाउंडेशन के संस्थापक मुन्ना कुमार ने दिव्यांग जय भगवान सिंह को डॉ. कलाम यूथ रत्न अवॉर्ड 2025 से सम्मानित किया। अहमदगढ़ थाना क्षेत्र के गांव मुमरेजपुर से पधारे दिव्यांग जय भगवान सिंह (रक्तवीर) को लोग जूनियर हेलमेट मैन ऑफ इंडिया के नाम से भी जानते हैं। सड़क सुरक्षा जीवन रक्षा और हर घर रक्तदाता की मुहिम को जन जन तक पहुंचा रहे व हेलमेट और रक्तदान के प्रति देश के हर ना...