पूर्णिया, फरवरी 20 -- हरदा, एक संवाददाता। जिले में जारी मैट्रिक परीक्षा में शामिल एक दिव्यांग छात्र के जज्बे का हर कोई कायल हो गया है। उसके दोनों हाथ के हथेली कटे हुए हैं फिर भी वह सामान्य छात्रों की तरह परीक्षा के प्रश्नपत्रों का जबाव बखूबी कॉपी पर लिख रहा है। अन्य बच्चों की तरह उसमें भी परीक्षा को लेकर काफी उत्साह है। उत्क्रमित उच्च विद्यालय लालगंज के इस छात्र प्रमोद कुमार का दोनों हथेली साल 2020 में उस समय कट गया जब वह घर पर मवेशियों के मशीन से चारा काट रहा था। दोनों हथेली कटने के बाद भी उसने हिम्मत नहीं हारी और अपनी पढ़ाई को जारी रखा। इस दौरान उसने अभ्यास कर कटे हथेली से ही लेखन कार्य करना सीख लिया। वह लालगंज निवासी किसान दीनबंधु मंडल का पुत्र है। उसने पार्वती मंडल उच्च माध्यमिक विद्यालय हरदा से दसवीं कक्षा तक की पढ़ाई पूरी की। परिवार...