शामली, नवम्बर 24 -- दिव्यांग चैंपियंस लीग के लिए वाराणसी में होने वाले आयोजन में बाबरी क्षेत्र के गांव कुरमाली निवासी प्रतिभाशाली दिव्यांग खिलाड़ी अमित मलिक पुत्र धीर सिंह का चयन बॉलर के रूप में किया गया है। 5 से 7 दिसंबर तक होने वाली इस प्रतिष्ठित लीग में अमित मलिक अपनी बेहतरीन गेंदबाज़ी का प्रदर्शन करेंगे। चयनित खिलाड़ियों में शामिल होना उनके कठिन परिश्रम, लगन और खेल के प्रति जुनून का परिणाम है। अमित मलिक द्वारा 5 से 7 अक्टूबर तक मुंबई में हुई दिव्यांग क्रिकेट में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया गया था, और उनका चयन वाराणसी में होने वाली लीग हेतु चयन हुआ।अब खिलाडी अमित मलिक को अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिला है। उनके चयन से न सिर्फ परिवार व गांव के लोग गर्व महसूस कर रहे हैं, बल्कि पूरे क्षेत्र में खुशी की लहर है। सभी को उम्मीद है कि अमित मलिक अप...