पाकुड़, दिसम्बर 14 -- महेशपुर, एक संवाददाता। थाना क्षेत्र के गायबथान गांव निवासी सह वादी सुरेश हांसदा ने शुक्रवार शाम को थाना में आवेदन देकर सिमलढाप गांव निवासी सह नामजद आरोपित सकल मुर्मू के खिलाफ जान मारने की नीयत से मारपीट कर जख्मी कर देने के आरोप में मामला दर्ज करवाया है। वादी ने आवेदन में उल्लेख किया है कि विगत 10 दिसंबर की शाम वह उसके पत्नी को लाने अपने ससुराल सिमलढाप गांव गया हुआ था। वह बैठकर अपने पत्नी के साथ बातचीत कर रहा था। इसी दौरान आरोपित सकल मुर्मू ने अचानक पीछे से आकर वादी के सर में लाठी से मारकर गंभीर रूप से जख्मी कर दिया। वादी को जख्मी करने के बाद आरोपित वहां से भाग निकला। वादी गंभीर रूप से जख्मी होकर खून से लथपथ होकर वहीं पर गिर पड़ा। घटनास्थल पर मौजूद अजीत सोरेन ने वादी को उठाकर बरमसिया गांव स्थित एक दवा दुकान में इलाज कर...