बुलंदशहर, जनवरी 25 -- एसआईआर के बाद वर्षों से मतदान करते आ रहे मतदाताओं को बीएलओ द्वारा नोटिस मिलने पर मतदाता परेशान हैं। कस्बे के मौहल्ला वैश्यान में ऐसे बहुत से महिला पुरूषों को बीएलओ द्वारा नोटिस दिये गये है। जो बीते कई वर्षों से लोकसभा, विधानसभा व नगर पंचायत चुनाव में अपने मत का प्रयोग कर रहे हैं। ऐसे महिला, पुरूषों को भी नोटिस दिये गये है जिनके नाम 2003 की वोटर लिस्ट में मौजूद हैं। एसआईआर फॉर्म में समस्त जानकारी दर्ज करने के बावजूद लोगों को नोटिस दिये गये है। साठ वर्षीय एक दिव्यांग को नोटिस मिलने पर वह हतप्रभ हैं। नवीनतम वोटर लिस्ट में ऐसे लोगों के नाम दर्ज है। जो वर्षों से कस्बे में नहीं रहते हैं। और जिनका कोई अता-पता नहीं है। आखिर ऐसे लोगों के एसआईआर फॉर्म का वैरीफिकेशन कैसे हो गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टे...