अल्मोड़ा, दिसम्बर 26 -- जैखाल गांव के दिव्यांग प्रेम बल्लभ बहुगुणा का 16 मार्च को आवासीय घर आग की भेंट चढ़ गया। लेकिन आज तक उन्हें सहायता राशि नहीं मिली। उन्होंने बताया कि अग्निकांड में सारा सामान, जेवर और नगदी जलकर राखा हो गई थी। शासन प्रशासन ने उन्हें सहायोग का आश्वासन दिया था। लेकिन शासन प्रशासन की ओर से किसी ने भी तरह की सहायता नहीं दी गई। उनके बेटे प्रकाश ने प्रकाश ने मुआवजा देने की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...